क्षेत्रीय
05-Nov-2025


कटनी जबलपुर (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि जिले में 4 नवंबर से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मतदाताओं से उनके घरों में पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित जानकारी प्रदाय करने में सहयोग करने की अपील की है।कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक एवं जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाते हुए इस प्रक्रिया में बीएलओ के साथ सहयोग करें।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कर मतदाताओं को गणना पत्रक दिया जाएगा। मतदाता इस गणना पत्र को संवेदनशीलता एवं गहनता के साथ भरे एवं उसको चेक करें। भरे गणना पत्रक को बीएलओ द्वारा एकत्रित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रारंभिक सूची बनाई जाएगी जो 9 दिसंबर को जारी की जाएगी। प्रारंभिक सूची के उपरांत मतदाताओं से दावे आपत्ति ली जाएगी एवं उनका निराकरण किया जाएगा। ईएमएस / 05/11/2025