क्षेत्रीय
05-Nov-2025


गाडरवारा जबलपुर (ईएमएस) ।गाडरवारा की धार्मिक आस्था से जुड़ी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं का एक बड़ा जत्था मंगलवार को पंचकोसी नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में करीब 60 से 70 महिलाएं शामिल हैं। यह महिलाएं शक्ति धाम पलोटनगंज से बस द्वारा सोकलपुर स्थित नीलकुंड घाट पहुंचीं, जहां से उन्होंने नर्मदा जी की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की शुरुआत की।नीलकुंड घाट से प्रारंभ हुई यह पंचकोसी परिक्रमा पतई घाट सहित पांच प्रमुख घाटों से होकर गुज़रेगी। महिलाएं हर घाट पर नर्मदा आरती और भजन-कीर्तन के माध्यम से माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।पंचकोसी यात्रा पूर्ण करने के बाद सभी महिलाएं पुन: नीलकुंड घाट पर पहुंचेंगी, जहाँ हवन और पूजन अनुष्ठान किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसाद वितरण के साथ परिक्रमा का समापन होगा। पूरे यात्रा मार्ग में नर्मदे हर के जयघोष गूंजते रहे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में श्रद्धा भाव से नर्मदा परिक्रमा में सम्मिलित हुईं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। ईएमएस/मोहने/ 05 नवंबर 2025