तीन युवक डूबे, दो को बचाया गया एक लापता गाडरवारा जबलपुर (ईएमएस)। शहर के प्रसिद्ध माँ नर्मदा के ककराघाट में बुधवार को नर्मदा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अब भी लापता है। लापता युवक की पहचान मोहित सोनी (13 वर्ष), पिता संतोष सोनी, निवासी शिवाजी वार्ड गाडरवारा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और लापता बालक की तलाश जारी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, युवक नहाने के दौरान गहराई में चले गए थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ककराघाट क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं। ईएमएस/मोहने/ 05 नवंबर 2025