क्षेत्रीय
05-Nov-2025


गाडरवारा जबलपुर (ईएमएस)। वंशकार समाज के आराध्य देव गुरु गोकुल दास जी की 117वीं जयंती का आयोजन गाडरवारा में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वंशकार समाज ने शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के अध्यक्ष ने गुरु गोकुल दास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन एवं योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोकुल दास जी ने सदैव राष्ट्र सेवा और मानवता के उत्थान को सर्वोपरि रखा। जब देश में अन्न संकट हुआ, तब उन्होंने स्वयं अन्न त्यागकर समाज को त्याग और सेवा का संदेश दिया। अध्यक्ष ने बताया कि जहा भी गुरु गोकुल दास जी भोज में उपस्थित हुए, वहां अन्न की कभी कमी नहीं हुई यही कारण है कि आज वंशकार समाज उन्हें देवता स्वरूप पूजता है। इस अवसर पर सैकड़ों वंशकार समाजिक बंधु उपस्थित रहे। शोभायात्रा के दौरान नगर में ढोल-नगाड़ों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। ईएमएस/मोहने/ 05 नवंबर 2025