क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ग्वालियर तानसेन नगर केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी को प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सहित प्रदेश भर से पधारे सैकड़ों लोंगो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीके सुधा दीदी ने साढ़े चार दशक मानवता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित कर दिए। उनके जीवन से हजारों लोगो ने प्रेरणा ली। वह एक कुशल वक्ता थीं जिन्होंने म.प्र. के बिभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवाएँ दीं। श्रद्धांजलि देने वालों भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा, स्थानीय पार्षद दिनेश सिकरवार, समाजसेवी प्रदीप कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पाण्डेय, राजपाल खुराना, ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख बड़ी बहनों में छतरपुर से बीके शैलजा बहन, माउंट आबू से बीके पानमाल भाई, मुरैना से बीके रेखा बहन, भिंड से बीके मीरा बहन, झांसी से बीके प्रतिभा बहन, भोपाल से बीके अंजू बहन, बीके मंजू बहन होसंगाबाद से बीके तुलसा बहन, बीके सुनीता बहन, ललितपुर से बीके रेखा बहन, चित्रकूट से बीके दुर्गेश बहन, महोबा से बीके सुधा बहन, सतना से बीके रानी बहन, बीना से बीके जानकी बहन, बीके किरण बहन, मुरैना से कृष्णा बहन, रान्ठ से बेबी बहन एवं अन्य भोपाल ज़ोन की बहनों सहित ग्वालियर के सभी केंद्रों की बहनें बीके बीके आदर्श बहन, बीके चेतना बहन, बीके ज्योति बहन, बीके मंजरी बहन, बीके रीता बहन, वीके विनीता बहन, बीके सीता बहन, बीके अंजलि बहन, बीके मनोज, बीके योगेश, बीके डॉ गुरचरन, बीके प्रहलाद, बीके नरेश, शिवकांत कुशवाहा, बीके तिवारी जी, बीके जीतू, बीके सतनाम, डॉ बांदिल, डॉ ब्रजेश, बीके सत्यम, बीके पवन सहित अनेकानेक भाई - बहनें एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा की ओम शांति संस्थान से मेरा पहला जुडाव उन्हीं के माध्यम से हुआ, दीदी हमेशा सकारात्मक उर्जा से भरपूर रहती थी, उनसे मिलकर सुखद अनुभूति होती थी। ऐसी महान आत्मा के चरणों में नमन करते हुए उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है। अशोक शर्मा, प्रदीप कश्यप, केशव पाण्डेय, दिनेश सिकरवार, राजपाल खुराना ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि उनसे हमने बहुत कुछ सीखा, उनकी शिक्षाएं हमेशा हमें प्रेरित करती रहेंगी। शैलजा दीदी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक आध्यत्मिक व्यक्ति को जैसे होना चाहिए वह सारी विशेषताएं सुधा बहन में देखने को मिलती थीं पूरा जीवन उन्होंने सरल स्वभाव से मानवता की सेवा की पूरा ब्रह्माकुमारीज़ परिवार सहृदय उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बिभिन्न जिलों से पधारी सभी बहनों ने उनके संग के अनुभव शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अपित की इसके साथ ही अनेकानेक शहर के प्रबुद्ध नागरिको और श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी।