भोपाल (ईएमएस)। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु ‘दीक्षारंभ-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना, संसाधनों और मूल्य प्रणाली से परिचित कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों और प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए, जिससे वे अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ कर सकें। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन्स डॉ. अनुराग कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि दीक्षारंभ-2025 केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की पहली सीढ़ी है। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, रचनात्मकता और नवाचार के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा विश्वविद्यालय के मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में कौशल, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि कौशल आधारित शिक्षा ही आधुनिक युग की आवश्यकता है, और छात्रों से आग्रह किया कि वे विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध सभी संसाधनों का पूरा लाभ उठाएं। कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी को ऐसा वातावरण प्रदान करता है, जहाँ वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक सोच और परिश्रम को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी। वहीं, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की नीतियों, नियमों और शैक्षणिक अवसरों की जानकारी दी और कहा कि सतत सीखने की भावना ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न सुविधाओं जैसे पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, खेल परिसर, और छात्र कल्याण विभाग की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें पाठ्यक्रम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से भी परिचित कराया गया। विभागीय परिचय सत्र में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, एग्रीकल्चर, मेडिकल साइंस, लॉ, एजुकेशन, ह्यूमैनिटीज और इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स के डीन और हेड्स ने छात्रों को अपने विभागों की विशेषताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. टीना तिवारी, डॉ. सत्येन्द्र खरे, डॉ. संजू शर्मा, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. अर्जुन सिंह, श्री मेघा थापा, डॉ. इंद्रवीर सिंह, श्री श्रेयांश पांडेय, सृष्टि श्रीवास्तव, प्रिंसिपल खुशी चौकसी और अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।