मधई मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा, जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई पूजन अर्चना,जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत कटनी जबलपुर (ईएमएस)। श्री बजरंग कटायेघाट मेला का विगत कई वर्षों से नगर निगम कटनी द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है। शहर के पारंपरिक आयोजन की इस श्रृंखला को निरंतर आगे बढ़ाते हुए नगरनिगम के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को तीन बजे से मधई मंदिर से श्री बजरंग कटायेघाट मेले की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार,मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिकों निगम के अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस यात्रा में ध्वज पताका एवं भजन गाती टोलियां, वाहन में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य प्रतिमा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहीं। जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना-- महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदों सहित उपस्थित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रभु श्री बजरंगबली की आरती कर पुण्य लाभ अर्जित करते हुए शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इसके पहले महापौर श्रीमती सूरी निगमायुक्त सुश्री परिहार ने जनप्रतिनिधियों के साथ मधई मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। शोभा यात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंचने पर प्रभु श्री बजरंग बली जी की आरती की जाकर शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा सुभाष चैक, कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चैक, शेर चैक, मिशन चैक होते हुए मिशन चैक से होते हुए कटायेघाट मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान एक से बढक़र एक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां एकता जागरण मंडल के संजू नाकरा एवं उनकी टीम द्वारा दी गई। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भजन का गायन किया गया। धूमधाम से चढ़ाया गया ध्वज-- डीजे संगीत की धुन पर सुमधुर भजनों के साथ नगर के विभिन्न स्थलों से होती हुई शोभायात्रा कटाये घाट मंदिर पहुंची, जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना पश्चात हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाकर ध्वज अर्पित किया गया। वहीं मेला प्रांगण में दुकानें भी सज चुकी हैं। मेला 9 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। ईएमएस / 05/11/2025