रायगढ़(ईएमएस)। जिले में रेत की अवैध तस्करी पर रोक लगाने खनिज विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया, जिसके दौरान 10 ट्रैक्टर और 2 हाइवा वाहनों में अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के कई इलाकों में अवैध रेत घाटों से लगातार रेत निकासी की जा रही थी। ट्रैक्टर और भारी वाहनों के जरिए रेत शहर की सड़कों से खुलेआम ढोई जा रही थी। इस पर स्थानीय नागरिकों ने खनिज विभाग से शिकायतें की थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग की टीम ने जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान ग्राम लेबड़ा क्षेत्र में रेत से लदे कई ट्रैक्टरों की जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। वहां 10 ट्रैक्टर रेत से भरे हुए मिले, जिनके चालकों से जब रेत खनन और परिवहन के दस्तावेज मांगे गए तो कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। खनिज विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना भूपदेवपुर और कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया। इनमें से 6 ट्रैक्टरों को भूपदेवपुर थाना में और 4 ट्रैक्टरों को कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और आगे भी ऐसे अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।