- चित्रगुप्त घाट पर महिलाओं ने दीपदान कर की आरती उज्जैन(ईएमएस)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष क्षिप्रा तट छोटे पुल स्थित श्री चित्रगुप्त घाट पर उज्जैन कायस्थ समाज महिला मंडल द्वारा दीप दान कर भगवान श्री चित्रगुप्त भगवान को छप्पन पकवान का भोग लगाकर आरती की गई । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रजनी कुलश्रेष्ठ व नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बड़ी धूमधाम और पूरे उत्साह से कायस्थ समाज महिला मंडल द्वारा मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा के तट पर स्थित चित्रगुप्त घाट पर समस्त प्राणियों के कर्मों का हिसाब किताब रखने वाले कायस्थ कुल आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाकर भगवान और मां शिप्रा की आरती कर दीपदान किया गया । दीप दान से देव होते है प्रसन्न.... इसलिए देव दिवाली कहलाती है ... ऐसे तो दीपावली पर हर घर में लोग दीए लगाते है लेकिन शास्त्र सम्मत यह भी है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने से देवगण प्रसन्न होते है । समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को देव दीवाली भी कहते है कि देवगण पृथ्वी पर पूर्णिमा पर बिहार करने आते है । कायस्थ समाज की ओर से प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री चित्रगुप्त घाट पर भगवान को छप्पन पकवान का भोग लगाया जाता है जिसका वितरण दीपदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किया जाता है । दीपों की रोशनी से जगमग हुआ चित्रगुप्त घाट ..... छप्पन पकवान के बाद श्री चित्रगुप्त घाट पर बड़ी संख्या में दीपदान किया गया जिससे घाट जगमग हो गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन दीपदान करने पहुंचे। पिंकी निगम, रक्षा अष्ठाना, अनामिका श्रीवास्तव, रजनी कुलश्रेष्ठ, शशि श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव , नेहा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, माया श्रीवास्तव, निशा सक्सेना, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, संजय श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, आशीष अष्ठाना, अमित श्रीवास्तव , पंकज श्रीवास्तव आदि ने छप्पन भोग की व्यवस्थाओं को संभाल कर प्रसादी का वितरण किया ।