क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


गुना (ईएमएस) । शहर के बजरंगगढ़ रोड पर गुरुवार दोपहर लापरवाही से चल रही यात्री बस ने सडक़ पर घूम रही गायों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन गायें गंभीर रूप से घायल हुईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने बस चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बस को और तेज चलाकर आगे निकल गया। इसके बाद काफी दूरी तक मोटर साइकिल से पीछा करने के बाद बायपास पर बस को रोका गया। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक एमपी 40 पी 0198 गुरुचरणम ट्रेवल्स की है, जो गुना से भोपाल के लिए आरोन-सिरोंज मार्ग से संचालित होती है। हादसा उस समय हुआ जब बस आरोन-सिरोंज तरफ से गुना की ओर आ रही थी। घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शी हर्ष यादव ने बताया कि मूलसिंह दादा भाई की कोठी के सामने बस चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई गायें उसकी चपेट में आ गईं। इससे एक बछड़े की मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने बस का पीछा कर बायपास पर रोक लिया। जैसे ही बस रुकी, गुस्साई भीड़ ने पहले यात्रियों को नीचे उतारा और इसके बाद बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस के कई कांच टूट गए। स्थानीय लोगों ने बस चालक को भी पकडक़र उसके साथ मारपीट की। हंगामे और विरोध के चलते बायपास रोड पर लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की लाइनें दोनों ओर लगी रहीं। घटना की सूचना मिलने के बावजूद कोतवाली पुलिस मौके पर देर से पहुंची। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम खुलवाया। फिलहाल बस को थाना ले जाया गया है और चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। -सीताराम नाटानी