क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


मास्टरमाइंड कौन सस्पेंस बरकरार बुरहानपुर (ईएमएस)। महाराष्ट्र के मालेगांव में नकली नोट मामले में गिरफ्तार किए गए बुरहानपुर के जुबेर अंसारी और उसके एक साथी नाज़िर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद एस आई टी का गठन किया गया टीम ने जांच में पाया कि बुरहानपुर के डॉक्टर प्रतीक नौलखे की संलिप्त और जलगांव में नकली नोट का प्रकरण उन पर दर्ज होने के चलते महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की एस आई टी टीम ने बुरहानपुर पहुंचकर आरोपियों के घरों की सर्चिंग कर परिवार के लोगों से पूछताछ की वही यह टीम खंडवा भी पहुंची जहां आरोपी जुबेर एक मस्जिद में इमाम का कार्य करता था वहां भी उसके एक साथी के घर की सर्चिंग की गई इस पूरे मामले की जांच के बाद दोनों प्रदेशों के एसआईटी के प्रमुखो ने मीडिया के सवालों से बचकर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि अभी मामले की जांच जारी है और आप लोग जो जानना चाहते हैं वह जांच का हिस्सा है इसलिए कुछ भी नहीं कहा जा सकता नकली नोट मामले में डॉक्टर प्रतीक नौलखे पर महाराष्ट्र के जलगांव में प्रकरण दर्ज होने से यह कयास लगाई जा रहे हैं कि मास्टरमाइंड डॉक्टर नौलखे हो सकता है परंतु अभी एसआईटी की जांच जारी है जिसके चलते मास्टरमाइंड को लेकर सस्पेंस बरकरार है वहीं पुलिस अब नकली नोट मामले में यह पता नहीं लग पाई है के नकली नोटों की छपाई का कार्य कहां किया जाता था महाराष्ट्र के मालेगांव और मध्य प्रदेश के खंडवा बुरहानपुर में इस प्रकार का कोई रैकेट चल रहा है इससे खुफिया तंत्र पूरी तरह बेखबर नजर आया है! अकील आजाद/06/11/2025