क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


भिंड(ईएमएस)। भिंड जिला परिवहन कार्यालय(आरटीओ) ऑफिस मैं बीते तीन सालों से प्रभारी परिवहन अधिकारियों की नियुक्ति के चलते वाहनों से संबंधित कामकाज करने वाले लोगों को चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है, ऐसे ही पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक रविंद्र सिंह अपने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता बढ़बाने के लिए बीते एक माह में ग्वालियर से छुट्टी लेकर भिंड परिवहन विभाग के एक दर्जन से अधिक चक्कर लगा चुके हैं, परिवहन अधिकारी के ना मिलने से उनका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पा रहा है, दरअसल 4 नवंबर 2022 को भिंड जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला का ट्रांसफर होने के उपरांत अन्य जिलों के परिवहन अधिकारियों को चार्ज मिलते रहे जिनमे दतिया परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक को भिंड का चार्ज रहा, मुरैना परिबहन अधिकारी अर्चना परिहार पर चार्ज रहा, ग्वालियर परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग पर निवाड़ी के साथ-साथ भिंड का प्रभार दिया गया बीते तीन सालों में किसी भी प्रभारी ने भिंड ऑफिस में आकर बैठने की जहमत नहीं उठाई खास लोगों की फाइल अपने ही जिले में बुलाकर साइन कर दी गई आम जनता भिंड की लगातार परेशान होती रही भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा विधानसभा में क्वेश्चन उठाये जाने के बाद अगस्त 2025 में निर्मल कुमावत को भिंड में पदस्थ किया गया लेकिन वह भी तीन महीने के दौरान ऑफिस में नहीं आए टीकमगढ़ जिले में दर्ज हुई एक एफआईआर मामले में विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया, इसके उपरांत भिंड का चार्ज निवाड़ी परिवहन अधिकारी आरके सोनी को दिया गया लेकिन निर्मल कुमावत द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लाने के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि भिण्ड में आखिरकार कौन अधिकारी बैठेगा ,कोई भी अधिकारी भिंड जिला परिबहन कार्यालय में बैठने के लिए तैयार नहीं है, जिला परिवहन कार्यालय की लापरवाहियों को देखते हुए 800 से अधिक सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग है, 600 से अधिक लर्निंग लाइसेंस पेंडिंग है, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, गाड़ियों की फिटनेस, वाहनों के टेक्स, नवीन वाहनों के रजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य पेंडिंग है और लोग परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान है, आखिर आम लोग जाए तो आखिर किसके पास जाएं, वहीं कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने परिवहन विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि भिंड जिला परिवहन विभाग में बना दलालों के बिना कोई भी कार्य नहीं होता है जब तक दलालों के माध्यम से पैसा नहीं पहुंचता है तब तक कोई कार्य नहीं होता है और जनता की गाड़ी कमाई का मिल बाटकर बंदर वाट किया जा रहा है, कांग्रेस इन सभी मुद्दों को लेकर जल्दी सड़कों पर उतरने का कार्य करेगी। भिंड से सुनील श्रीवास्तव / 06 नवम्बर 25