क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


- आरजेआईटी और कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी के बीच तकनीकी सहयोग की नई पहल ग्वालियर (ईएमएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी टेकनपुर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरजेआईटी) जो देश का एकमात्र अर्धसैनिक बल द्वारा संचालित इंजीनियरिंग संस्थान है “भिक्षा राज लैब फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डीप लर्निंग” (कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं गहन अधिगम प्रयोगशाला) का भव्य शुभारंभ हुआ।इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन डॉ. भिक्षा राज रामकृष्णन, कोर्टसी प्रोफेसर, कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा किया गया। डॉ. भिक्षा राज वॉइस रिकग्निशन, ऑडियो प्रोसेसिंग, न्यूरल नेटवर्क संरचना तथा गोपनीयता-संरक्षण एल्गोरिद्म के क्षेत्र में विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं।उद्घाटन के उपरांत उन्होंने “कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से आवाज की पहचान” विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि –“हर वर्ष आरजेआईटी के 10 मेधावी विद्यार्थियों को कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयनित किया जाएगा, जिनमें से 2 विद्यार्थियों को प्रायोजित विदेश भ्रमण का अवसर प्राप्त होगा। यह नई प्रयोगशाला विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, गहन अधिगम और उभरती प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान व प्रयोगात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी। यह विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी जो इस सत्र से शुरू हुए एआई–एमएल (कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मशीन अधिगम) तथा डेटा साइंस पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।इस पहल से आरजेआईटी ने तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई प्राप्त की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस, एडीजी/निदेशक, बीएसएफ अकादमी एवं उपाध्यक्ष,आरजेआईटी उपस्थित रहे। साथ ही श्री मनीष चंद्र, कमांडेंट सीएसएमटी एवंओएसडी–आरजेआईटी तथा डॉ. प्रशांत कुमार जैन, प्राचार्य आरजेआईटी मीडिया प्रभारी डॉ गौरव सक्सेना भी मौजूद रहे। भिंड से सुनील श्रीवास्तव / 06 नवम्बर 25