व्यापार
06-Nov-2025
...


सेंसेक्स 148, निफ्टी 87 अंक गिरा मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी ये गिरावट मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 148.14 अंक नीचे आकर 83,311.01 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 87.95 अंक टूटकर 25,509.70 पर बंद हुआ। लार्जकैप की अपेक्षा आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक बिकवाली रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 568.60 अंक की गिरावट के साथ 59,468.60 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 255.90 अंक नीचे आकर 18,105 पर पहुंचा। निफ्टी मेटल , निफ्टी रियल्टी, निफ्टी एनर्जी , निफ्टी कमोडिटीज , निफ्टी पीएसई और निफ्टी हेल्थकेयर के शेयर गिरावट पर बंद हुए जबकि निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी में तेजी आई। सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, मारुति सुजुकी, टीएमपीवी, टेक महिंद्रा, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। वहीं पावर ग्रिड, जोमैटो, बीईएल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। इससे पहले आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी। निफ्टी 50 इंडेक्स 25,642.95 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 45.30 अंक ऊपर था। वहीं सेंसेक्स 83,516.69 पर खुला, जो पिछले बंद 83,459.15 से करीब 0.06 फीसदी तेज रहा। वहीं एशिया-प्रशांत के बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को आई मजबूती का असर एशियाई कारोबारी सत्र में साफ दिखा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.5 फीसदी उछला, जापान का निक्केई 225 1.45 फीसदी बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 0.58 फीसदी उछला। गिरजा/ईएमएस 06 नवंबर 2025