क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, सामाजिक जागरण और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिष्ठित पत्रकारों को सनातन प्रेस क्लब द्वारा गुरुवार को श्रीराम कथा अमृत महोत्सव के मंच से “श्रेष्ठ पत्रकार सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश मंत्री राजो मालवीय, चंद्रशेखर तिवारी (अध्यक्ष, श्री हिन्दू उत्सव समिति), पार्षद ज्योति मिश्रा, राजेश राय (अध्यक्ष, सनातन प्रेस क्लब) एवं लक्ष्मीकांत त्रिपाठी (अध्यक्ष, परमार्थ किरण सेवा संस्थान) ने पत्रकारों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा के संस्थापक दुर्गादास जी महाराज का विशेष स्वागत किया गया। उन्होंने भोपाल में रहकर अखाड़े की नींव रखी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाकर अखाड़े का विस्तार किया तथा प्रयागराज महाकुंभ में स्काई संस्था के माध्यम से 11 लाख पौधों का वितरण किया। वे शीघ्र ही भोपाल में संत समागम आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें सभी धर्मगुरु एक मंच पर आएंगे। सम्मानित पत्रकारों में पंकज द्विवेदी, अंकिता, अजय मिश्रा, विनोद श्रीवास्तव, और प्रेम कुशवाह शामिल रहे। सनातन प्रेस क्लब परिवार ने सभी पत्रकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि “आपकी कलम ने धर्म और समाज की आवाज़ को सशक्त बनाया है, यही सच्ची पत्रकारिता का सार है।”