क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


मैहर (ईएमएस)। माँ शारदा की नगरी मैहर में संगीत साधना के प्रतीक बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खा की स्मृति में आयोजित 51वें बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत समारोह का भव्य शुभारंभ गुरुवार को हुआ। चार दिवसीय इस समारोह का प्रारंभ पूर्वरंग कार्यक्रम से हुआ, जिसका शुभारंभ मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्वरंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया गया, जिन्होंने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक संगीत और शास्त्रीय रागों से सजी इस संध्या में संगीत की गूंज पूरे परिसर में गूंजती रही।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, अपर कलेक्टर संजना जैन, एसडीएम दिव्या पटेल, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीएमओ सुषमा मिश्रा, डॉ. के. सी. जैन एवं पीएल द्विवेदी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में आज से देशभर के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे मैहर पुनः संगीत साधना की धारा में डूबेगा।