- बिलाल ने दिनेश बनकर विवाहिता से किया दुष्कर्म भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिलाल नाम के युवक ने दिनेश बताकर अन्य धर्म की विवाहिता से नजदीकियां बढ़ाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट कर उसे जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश करता था। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के मुताबिक कोहेफिजा इलाके में ही रहने अपने पति के साथ रहने वाली विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया की उसका पति निजी काम करता है, और वह भी एक दुकान पर काम करती है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी,उ उसने अपना नाम दिनेश बताया था। बाद में एक कार की खरीदी के दौरान दोनों के बीच खासी दोस्ती हो गई। उसी समय महिला को जानकारी लगी की आरोपी का नाम दिनेश नहीं तौहिद उर्फ बिलाल खान है, और वो गौंडीपुरा का रहने वाला है। सही बात पता चलने पर महिला ने युवक से दोस्ती तोड़ते हुए उससे सारे सपंर्क खत्म करने के साथ ही मोबाइल फोन पर भी बातचीत करना बंद कर दी। उसके बाद से आरोपी लगातार महिला को परेशान करने लगा और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर उसे बुर्का पहनकर जबरन साथ रहने की कोशिश करता है। इस दौरान आरोपी ने दो बार महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म भी किया। आखिरकार उसकी करतूतों से तंग आकर विवाहिता ने थाने जाकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया की एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। जुनेद / 6 नवंबर