क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। देश भर में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से पेंशनभोगियों के लिए 1 से 30 नवंबर, 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में 6 नवम्बर को गोरखपुर में चल रहा डीएलसी अभियान 4.0 का रोहित कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, भारत सरकार, ने जायजा लिया। वहीं 7 नवम्बर को वे वाराणसी में चल रहे अभियान के निरीक्षण के लिए आएंगे। इस अभियान निरीक्षण के दौरान रोहित कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, भारत सरकार, ने 6 नवंबर, 2025 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के शिविरों में जाकर, पेंशनभोगियों से डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की गोरखपुर मुख्य शाखा, रेलवे कॉलोनी शाखा, ईपीएफओ और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधियों के साथ शिविरों में जाकर पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग करके जीवनप्रमाण पत्र जमा करने में मदद की और उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में शुरू की गई आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के उपयोग को विभाग और अधिक बढ़ावा दे रहा है, जिससे पेंशनभोगी स्मार्टफोन का उपयोग करके अपने घर बैठे आसानी से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकें। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (डाक विभाग) ने अति वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनभोगियों को डोरस्टेप डीएलसी सेवाएं प्रदान की, जबकि बैंकों, पेंशनभोगी संघों और क्षेत्रीय कार्यालयों ने जागरूकता शिविर आयोजित किए और ऑन-साइट सहायता प्रदान की। वर्ष 2024 में आयोजित डीएलसी 3.0 में 1.62 करोड़ से भी अधिक डीएलसी जनरेट किए गए, जिनमें से 50 लाख फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा जनरेट किए गए। इस अभियान को दूरदर्शन, आकाशवाणी, पीआईबी विज्ञप्तियों और सोशल-मीडिया आउटरीच के माध्यम से व्यापक कवरेज मिल रहा है, जिससे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के बारे में जागरूकता और बढ़ी है। एनआईसी डीएलसी पोर्टल के माध्यम से दैनिक प्रगति को ट्रैक किया गया, जिससे बैंकों और विभागों द्वारा जनरेट आंकड़ों की रियल-टाइम निगरानी की जा सकी। भारतीय स्टेट बैंक, गोरखपुर मुख्य शाखा में पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए मुफ्त स्वास्थ्य और नेत्र जांच तथा आधारकार्ड शिवरों का भी आयोजन किया गया, जिससे काफी पेंशनर्स लाभान्वित हुए। डीएलसी कैंप के दौरान सभी बैंकों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। पेंशनभोगियों ने भारत सरकार और बैंकों के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे कैंपों की सराहना की। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/06/11/2025