क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के निरीक्षण दौरे पर आईं सदस्य (वित्त), रेलवे बोर्ड उषा वेणुगोपाल 06 नवम्बर 2025 को कारखाने के विभिन्न शॉपों के निरीक्षण से अत्यंत प्रभावित हुईं। बरेका आगमन पर महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कारखाना निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यू लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, ट्रक मशीन शॉप तथा लोको टेस्ट शॉप का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने लोको निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी दक्षता, गुणवत्ता मानकों एवं सुरक्षा उपायों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और उत्पादन प्रक्रियाओं को करीब से समझा। सुश्री वेणुगोपाल ने लोको कैब का निरीक्षण करते हुए निर्माण की सूक्ष्मताओं पर विशेष ध्यान दिया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अधिकारियों के साथ बरेका की तकनीकी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “बरेका भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली उत्पादन इकाई है, जहां उच्च गुणवत्ता वाले लोकोमोटिव आधुनिक तकनीक से निर्मित किए जा रहे हैं। यहां की कार्य संस्कृति और समर्पण भावना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि लोको निर्माण में वित्तीय प्रबंधन, नवाचार और गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में बरेका का योगदान अन्य इकाइयों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। निरीक्षण के दौरान कर्मशाला में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने सदस्य (वित्त) का आत्मीय स्वागत किया, जिससे उनका उत्साह दोगुना हो गया। सुश्री वेणुगोपाल ने महिला कर्मियों के समर्पण और दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि “बरेका में महिला शक्ति तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।” इस अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार मुक्तेश मित्तल, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (मुख्यालय) अजय श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर (निरीक्षण) मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर (लोको) अरविन्द कुमार जैन, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (डीजल) प्रवीण कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (सर्विस इंजीनियर) नीरज जैन इत्यादि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/06नवंबर2025