क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


सागर/बंडा (ईएमएस)। मुस्कान अभियान के अंतर्गत आज सरस्वती विद्यालय बंडा में युवा विद्यार्थियों के मध्य अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), बंडा प्रदीप वाल्मीकि (SDOP बंडा) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय महिला सुरक्षा शाखा, भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर संचालित मुस्कान अभियान के उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु रखा गया।कार्यक्रम में SDOP श्री प्रदीप वाल्मीकि द्वारा विद्यार्थियों से प्रेरक एवं मार्गदर्शक चर्चा की गई। उन्होंने युवाओं को व्यक्तित्व विकास एवं जीवन निर्माण से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार एवं योग-व्यायाम को दैनिक जीवन में शामिल करना आवश्यक है।पाठ्यक्रम के साथ-साथ समसामयिक विषयों का सतत अध्ययन कर ज्ञान की व्यापकता विकसित करें। संगीत, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि लेकर सकारात्मक सोच एवं सृजनात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करें।जीवन में सदैव आत्मविश्वास बनाए रखें तथा जुझारू, साहसिक एवं लक्ष्य के प्रति निरंतर सक्रिय रहें।इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को सजग नागरिक बनकर सुरक्षित एवं सुदृढ़ समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा को सर्वोपरि मानते हुए उच्च आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाते हुए कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधानात्मक रूप से उत्तर प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों द्वारा SDOP प्रदीप वाल्मीकि के विचारों की सराहना की गई। निखिल सोधिया (ईएमएस) 06 नवंबर 2025