एक में अमोनियम नाइट्रेट, दूसरे में छड़, तीसरे में भरा हैं स्क्रैप कोरबा (ईएमएस) जीएसटी विभाग की टीम ने कोरबा जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन 18 चक्के वाले संदिग्ध ट्रकों को पकड़कर जप्त किया है। इन तीनों ट्रकों में क्रमशः विस्फोटक पदार्थ, छड़ और स्क्रैप भरा हुआ पाया गया है। विभाग ने इन गाड़ियों को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पहले ट्रक में 34 टन अमोनियम नाइट्रेट भरा हुआ था, जिसे वाहन चालक के मुताबिक गुजरात से लाया गया था और उसे इंडियन ऑयल कंपनी ले जा रहा था। अब सवाल यह उठता है कि इंडियन ऑयल जैसी पेट्रोलियम कंपनी के लिए बारूदनुमा रासायनिक पदार्थ का उपयोग आखिर किस उद्देश्य से किया जा रहा था ? विभाग इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी से लगातार पूछताछ कर रहा है, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमोनियम नाइट्रेट एक रासायनिक यौगिक है जिसका प्रयोग सामान्यत: उर्वरक और खनन उद्योग में विस्फोटक तैयार करने के लिए किया जाता है। हालांकि, इसकी गलत हैंडलिंग या अवैध उपयोग से यह अत्यधिक विस्फोटक और खतरनाक साबित हो सकता है। इसीलिए इसके परिवहन और उपयोग पर सख्त शासकीय नियम लागू हैं। दूसरे ट्रक में छड़ भरा हुआ था, उसका परमिट रायपुर का पाया गया, जबकि वह ट्रक रायगढ़ से चलकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था। दस्तावेज़ों में गड़बड़ी पाए जाने पर विभाग ने इस पर लगभग 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की चर्चा जोरों पर है। तीसरे ट्रक में स्क्रैप लदा था, जो कोरबा के दर्री क्षेत्र से लेकर जांजगीर-चांपा जा रहा था लेकिन कागज में दिल्ली की पार्टी होना बताया जा रहा है, जांच में कर अनियमितता मिलने पर विभाग ने 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अब सवाल यह उठता है कि जब जिले में कबाड़ का कार्य बंद है तो यहां से कबाड़ की गाड़ी कैसे लोड होकर जा रही थी। फिलहाल जीएसटी विभाग ने तीनों ट्रकों को अपने कब्जे में लेकर आगे की वित्तीय एवं सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। मामले की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है। 06 नवंबर / मित्तल