राज्य
06-Nov-2025


पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस) । मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 7 नवम्बर, 2025 को राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्थित शौर्य स्मारक में किया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक ‘वंदे मातरम’ गायन के साथ-साथ प्रातः 8:30 से 9:00 बजे तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आयुक्तों एवं जोनल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम की तैयारियां उच्च स्तर पर सुनिश्चित की जाएं। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रगौरव, एकता और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है। समस्त पुलिस बल इस कार्यक्रम में अनुशासित, सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी करे, ताकि जनता के मध्यपुलिस की सेवा भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय समर्पण का सशक्त संदेश पहुंचे। उन्‍होंने निर्देश दिए कि · मैराथन आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था के प्रभावी प्रबंधन हेतु सभी जिलों में आवश्यक इंतज़ाम किए जाएं। · जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पुलिस अधीक्षक स्वयं सहभागिता सुनिश्चित करें। · जिन इकाइयों में पुलिस बैंड उपलब्ध है, उन्हें कार्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि आयोजन का माहौल और अधिक गरिमामय बन सके। · जिला पुलिस लाइन, विशेष सशस्त्र बल (SAF) एवं अन्य पुलिस इकाइयों के खिलाड़ियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। डीजीपी श्री मकवाणा ने यह भी कहा कि उपर्युक्त सभी बिंदुओं पर जिलों द्वारा गंभीरता एवं तत्परता से कार्य किया जाए। राज्य स्तरीय आयोजन में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वर्किंग यूनिफॉर्म में प्रातः 9:00 बजे शौर्य स्मारक, भोपाल में उपस्थित रहेंगे। वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने का यह आयोजन केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, गौरव और अनुशासन की भावना को अभिव्यक्त करने का प्रतीकात्मक अवसर है। इसमें मध्यप्रदेश पुलिस की उपस्थिति न केवल देशभक्ति का प्रदर्शन करेगी, बल्कि नागरिकों में भी देशप्रेम, एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा जगाएगी। ईएमएस/06नवंबर2025