-वाहन चालकों, सफाई मित्रों को दिया प्रशिक्षण भोपाल (ईएमएस) । स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण की निरंतर प्रगति के आधार पर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘‘स्वच्छ शहर जोड़ी’’ के रूप में प्रारंभ की गई अभिनव पहल के तहत नगर पालिक निगम, भोपाल एवं नगर पालिका बैरसिया के मध्य निर्धारित मानकों अनुसार 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बैरसिया में वाहन चालकों एवं सफाई मित्रों हेतु प्रशिक्षण और जागरूकता गतिविधियां प्रारंभ की गई। नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा सकारात्मक सोच समूह के सहयोग से पुराने पेंट के डब्बों से बने डस्टबिन वितरित किये गये। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राकेश शर्मा, नगर निगम, भोपाल के स्वच्छता एम्बेसडर सकारात्मक सोच के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में बैरसिया नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी व सफाई मित्र मौजूद थे। ‘‘स्वच्छ शहर जोड़ी’’ के रूप में प्रारंभ की गई अभिनव पहल के तहत नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा गुरूवार को नगर पालिका बैरसिया के सफाई मित्रों एवं वाहन चालकों हेतु प्रशिक्षण आयोजित कर सफाई मित्रों से संवाद किया जिसमें कचरा प्रबंधन के मूल आधार, संग्रहित और पृथक्कीकृत कचरा लेने के लिए हर घर-हर दुकान-हर संस्थान से बात करने की समझाइश दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अनुपयोगिक कपड़ों से थैले बनाकर 3-आर, रिसाइकल, रिड्यूज और रियूज को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सकारात्मक सोच समूह द्वारा पुराने पेंट के डब्बों को डस्टबिन बनाकर वितरित किया और उपयोग करने की समझाइश दी गई जिससे मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी का भाव और स्वच्छता की आदतों को अपनाने का संकल्प पूर्ण हो सके। इस दौरान समझाइश दी गई कि सामूहिक श्रमदान के माध्यम से जन सहभागिता बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। ईएमएस/06नवंबर2025