:: ऐतिहासिक पल : 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे; प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का होगा सीधा प्रसारण :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, 7 नवम्बर (शुक्रवार) को सुबह 9:30 बजे प्रशासनिक संकुल (कलेक्टर कार्यालय) के उद्यान परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा, जिसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। सामूहिक गायन के बाद, नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी उपस्थित लोगों को दिखाया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राष्ट्रगीत की 150 वर्ष पूर्ण होने पर 07 नवम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के उद्यान परिसर में आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल हों। प्रकाश/06 नवम्बर 2025