राज्य
06-Nov-2025
...


:: कलेक्टर शिवम वर्मा का दौरा : जल संरक्षण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश; महिलाओं को मिलेगी संचालन की जिम्मेदारी :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा ने बुधवार को इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की बड़ी घोषणा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने जल संरक्षण, वृक्षारोपण और प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। :: भू-जल स्तर सुधारने पर फोकस :: वर्मा खंडवा रोड स्थित बाईग्राम, गाजिन्दा आदि ग्रामों में पहुँचे और अधिकारियों को निर्देश दिया कि भू-जल स्तर में सार्थक सुधार लाने के लिए जल संरक्षण के ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्हें बताया गया कि सुकड़ी, गंभीर और अजनार नदी पर जल संरक्षण कार्यों की योजना बनाकर शासन को भेजी गई है, जो स्वीकृत होते ही प्रारंभ कर दी जाएगी। :: ग्रामीण अंचल में इको-टूरिज्म :: ग्रामीण अंचल की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित होकर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिन्हें विकसित कर इको-टूरिज्म के रूप में बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में शीघ्र ही पर्यटन विलेज (Tourism Villages) विकसित किए जाएंगे। इन ग्रामों में पर्यटकों के ठहरने हेतु इको हट्स (Eco Huts) भी निर्मित की जाएंगी और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। :: महिलाओं को मिलेगा संचालन का जिम्मा :: कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दिशा में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन शुरू किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन विलेज के संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपी जाएगी, जिससे ग्रामीण महिलाएं रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, एसडीएम महू राकेश परमार तथा नागरथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सुरेश एमजी आदि मौजूद थे। प्रकाश/06 नवम्बर 2025