राज्य
06-Nov-2025


03 बीमार, घायल पशुओं को आसरा तथा 30 पशुओं को गौशाला भेजा हाका पार्टी ने 10 पशुओं को हांकने की कार्यवाही की भोपाल (ईएमएस) । नगर निगम द्वारा सड़कांे एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 36 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 03 बीमार,घायल पशुओं को आसरा भेजने की कार्यवाही की तथा 20 पशुओं को गंगा गौसेवा समिति गौशाला एवं 10 पशुओं को महामृत्यंजय गौशाला भेजा। निगम की हांका पार्टी ने सड़कों आदि पर स्वतंत्र विचरण करने वाले 10 पशुओं को सड़कों से हटाया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम की गोवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने श्यामला हिल्स, सी.एम.हाउस, पालीटेक्निक, पीएंडटी चैराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नं. 01,02,03, सेकेण्ड स्टॉप,कोलार सर्वधर्म कालोनी, करोद, भानपुर, मिनाल, अयोध्या बायपास आदि क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 36 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 03 बीमार, घायल पशुओं को आसरा भेजने की कार्यवाही की तथा 20 पशुओं को गंगा गौसेवा समिति गौशाला एवं 10 पशुओं को महामृत्यंजय गौशाला भेजा। निगम की हांका पार्टी ने सड़कों आदि पर स्वतंत्र विचरण करने वाले 10 पशुओं को सड़कों से हटाया। ईएमएस/06नवंबर2025