* लखपत तालुका के पुनरापुर गांव में ग्रामजनों से संवाद, सरहदी विकास पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय अहमदाबाद (ईएमएस)| भारत–पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों की सीमावर्ती समीक्षा, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और रहन-सहन से अवगत होने के उद्देश्य से गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी कच्छ पहुंचे। उन्होंने लखपत तालुका के पुनरापुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित किया। उप मुख्यमंत्री ने गांव के सरपंच, बुजुर्गों और युवाओं के साथ संवाद स्थापित कर गांव की सुविधाओं और सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उनके साथ राज्य के 30 आईपीएस वरिष्ठ अधिकारी भी विभिन्न सरहदी गांवों का दौरा कर रहे हैं। इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और बुनियादी ढांचे सहित लगभग 40 मुद्दों पर ग्रामजनों के साथ गहन चर्चा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पुनरापुर गांव को देश का पहला गांव और गुजरात का प्रवेशद्वार बताते हुए हर्ष संघवी ने कहा कि यह भूमि देशभक्तों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि भले ही गांव की आबादी कम हो, लेकिन दुश्मन से लड़ने की शक्ति अपार है। उन्होंने यह भी कहा कि आज सरकार ने सरहदी गांवों में ऐसी सुविधाएं विकसित की हैं कि उन्हें देखकर ईर्ष्या होती है। संघवी ने कहा कि विकास की दृष्टि से भारत और पाकिस्तान के सरहदी गांवों में जमीन–आसमान का अंतर दिखाई देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कच्छ के गांवों में अब पानी, बिजली, स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामजनों को सतर्क रहने का संदेश देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोगों में दुश्मन की हर गतिविधि पहचानने की जन्मजात क्षमता है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस क्षमता को बनाए रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करें। कच्छ के गांवों को सरहद के रक्षक बताते हुए हर्ष संघवी ने पुनरापुर के नागरिकों की देशभक्ति को नमन किया और कहा कि इन बहादुर ग्रामवासियों ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा है। उन्होंने असामाजिक और देशविरोधी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने और सरकार के आंख-कान बनकर सहयोग करने का आह्वान किया। पुनरापुर गांव पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी का भारत माता की जय के नारों और कच्छी पाग पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामजनों के साथ भोजन कर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। संघवी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए निर्भीक होकर अपनी बात रखें, सरकार निश्चित रूप से समाधान लाएगी। इस अवसर पर अबडासा विधायक प्रद्युम्नसिंह जाडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से कच्छ के विकास की जानकारी नायब मुख्यमंत्री को दी और सरहदी गांवों की चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक ने आग्रह किया कि अधिकाधिक युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। इस अवसर पर अबडासा विधायक प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, तलुका एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष, सदस्यगण, अग्रणी धवल आचार्य, रेंज आईजी चिराग कोर्डिया, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल, जिला विकास अधिकारी उत्सव गौतम, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामजन उपस्थित थे। सतीश/06 नवंबर