क्षेत्रीय
06-Nov-2025
...


राजा बिलहरा में संपन्न हुआ कार्यक्रम सागर (ईएमएस)। फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड द्वारा बिलहरा राजा में 200 किसानों को सामाजिक कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट बीज’ के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाले गेहूँ के बीज का वितरण किया गया। इन बीजों का उपयोग कर किसान अपनी कृषि जमीन में गेहूँ की पैदावार को बढ़ा पाएगा। प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों को कृषि विभाग द्वारा कृषि सम्बंधित ट्रेनिंग भी दी जाएगी। किसानों ने फ्यूज़न के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम ना होने के कारण वह खेती के लिए पुराने बीजों का ही इस्तेमाल करते आ रहे थे, जिससे गेहूँ का उत्पादन कम हो रहा था। नए बीजों की मदद से गेहूँ की पैदावार के साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो पायेगी। फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा हैं बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यों के द्वारा अपना निरंतर योगदान दे रही है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान अधिकारी आशीष त्रिपाठी देवरी ब्लॉक, कृषि विज्ञान अधिकारी संतोष कुमार जैन सागर, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश किरार शामिल थे। इस अवसर पर सुनील मालवीय डिविजनल मैनेजर, संदीप मैनेजर सीएसआर डिपार्मेंट, पंकज पाराशर एरिया मैनेजर, प्रयाग लोधी ब्रांच मैनेजर, जीतेन्द्र, दीपक, और पुष्पेंद्र, आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन मौजूद रहे। आशीर्वाद इंडिया इस प्रोजेक्ट में सहयोगी संस्था के रूप में काम कर रही हैं। फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑ$फ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है। फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गाँवों व कस्बों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करती है। ईएमएस/मोहने/ 06 नवंबर 2025