रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में 8 और 9 नवंबर को नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 115 प्रोफेशनल राइडर्स हिस्सा लेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि प्रतिभागी टीमों का रायपुर आगमन 7 नवंबर तक हो जाएगा। छत्तीसगढ़ से भी लगभग 50 स्थानीय राइडर्स इस स्पर्धा की तैयारी में जुटे हुए हैं। पाटन स्थित ट्रैक पर इनका प्रशिक्षण चल रहा है, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ राइडर्स का चयन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘सेफ रेसिंग–सेफ राइडिंग–सेफ ड्राइविंग’ रखी गई है। एसोसिएशन के महासचिव अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम के ग्राउंड को समतल कर विशेष सुपरक्रॉस ट्रैक तैयार किया गया है। ट्रैक की ऊंचाई 3 से 5 फीट तक होगी, जिसमें राइडर्स को स्पीड नियंत्रण के साथ कई बाधाओं को पार करना होगा। इसके अलावा, फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस के लिए 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक भी तैयार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी प्रदर्शन करेंगे। सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही उन्हें अनुमति दी जाएगी। देश की सबसे कम उम्र की राइडर ऐलिना मंसूर, जिन्होंने मात्र 9 वर्ष की उम्र में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और अब 14 वर्ष की हो चुकी हैं, वे भी रायपुर में रेस करेंगी। इस चैम्पियनशिप में यामाहा, टीवीएस और होण्डा जैसी प्रमुख कंपनियों के राइडर्स भी भाग लेंगे। उज्ज्वल दीपक ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह नेशनल सुपरक्रॉस नियमों के तहत आयोजित की जाएगी और सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया गया है।