क्षेत्रीय
08-Nov-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर कड़े कानून होने के बावजूद जिले में ऐसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, सदर सराफा लाइन में देर रात एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना लोगों ने सुबह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनकी पूछताछ जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या की वजह क्या थी। पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।