क्षेत्रीय
08-Nov-2025
...


- गोदाम के ताले चैक करने गया तभी बदमाश ने दिखा दी हाथ की सफाई - बदमाश की करतूत सीसीटीवी में कैद, फुटेज के आधार पर तलाश कर रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के हनुमानगंज इलाके में बीती रात अज्ञात बदमाश ने गल्ला कारोबारी का नकदी से भरा बैग पार कर दिया। वारदात उस समय हुई जब कारोबारी दुकान बंद करने के बाद गोदाम में लगे ताले को चैक करने गया था। बदमाश की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है, फिलहाल मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मूलतः इटारसी के रहने वाले विक्की वलेचानी पिता राजकुमार वलेचानी (37) यहॉ सेंट्रल जेल के पास मैपल ट्री कॉलोनी में रहते हैं। और जुमेराती में स्थित गल्ला बाजार में का दाल-चावल बेचने का कारोबार हैं। अपनी शिकायत में विक्की वलेचानी ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे उन्होनें अपनी दुकान बंद दी थी। उनके पास बैग था जिसमें उन्होनें दिनभर कारोबार में आई करीब एक लाख की नगदी सहित कारोबार के बिल, बिल्टी समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। घर जाने की तैयारी करने पर उन्होनें नगदी से भरा बैग पास खड़ी अपनी एक्टिवा पर रख दिया था। दुकान बंद करने के बाद कुछ दूर स्थित गोदाम में लगे ताले को चैक करने चले गए। करीब दो मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो देखा की एक्टिवा पर रखा बैग चोरी हो चुका था। उन्होनें फौरन ही अपने स्तर पर संदिग्ध को तलाशने के लिये आस-पास गलियों में ढुंढने की कोशिश की लेकिन उन्हें बैग लिया कोई संदेही नजर नहीं आया। इसके बाद उन्होनें फौरन ही मंगलवारा थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बताया कि यह घटना स्थल हनुमानगंज थाने में आता है। इसके बाद विक्की वलेचानी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिसमें पैदल आया बदमाश एक्टिवा पर रखा बैग उठाकर ले जाता हुआ कैद हुआ है। बाद में वह हनुमानगंज थाने पहुचें कारोबारी ने शिकायत करते हुए पुलिस को उन्होंने संदिग्ध के दो वीडियो भी सौंपे है। जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने रात करीब दो बजे तक आसपास के इलाके में सर्चिंग कर संदिग्ध का सुराग जुटाने का प्रयास किया लेकिन उसनकी कोई जानकारी नहीं लगी। जुनेद / 8 नवंबर