भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में किराए के लिये कमरा दिखाते समय एक मकान मालिक ने युवती के साथ अशलील छेड़खानी कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह भोपाल में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। उसके किराए के कमरे की तलाश थी, इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसे अरेरा कॉलोनी इलाके में एक मकान की जानकारी मिली। उसने दिए गए नंबर पर फोन लगाया तो बातचीत करने वाले ने खुद को मकान मालिक बताते हुए अपना नाम रविंद्र साहू बताया। उसने युवती को कमरा देखने के लिए आने को कहा। उसकी लोकेशन पर युवती बीती दोपहर करीब दो बजे कमरा देखने पहुचीं। यहॉ कमरा दिखाते समय रविंद्र ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दी। युवती ने उसका विरोध करते हुए शोर मचाया तब आरोपी ने युवती से मारपीट कर डाली। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने रवींद्र के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 8 नवंबर