दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक लगाकर चर्चाओं में आये नई दिल्ली (ईएमएस)। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भारत ए की ओर से जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उससे उन्हें कोच गौतम गंभीर नंबर तीन पर अवसर दे सकते हैं। भारतीय टीम पिछले काफी समय से तीसरे नंबर पर एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो लंबी पारी खेल सके। इस जगह पर साई सुदर्शन सहित कई खिलाड़ियों को आजमाया गया पर अब तक कोई भी सफल नहीं रहा है। अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के बाद से ही इस नंबर पर भारतीय टीम को कोई भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं मिला है। अब जिस प्रकार से जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। उससे अंदाजा होता है कि वह बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका ए के गेंदबाज़ों का समझदारी से सामना किया। पहली पारी में जब भारत ए टीम मुश्किल में आई तो जुरेल ने उसे संभाला। उसके बाद दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया। शुरुआत से ही जुरेल बेहद संयमित नजर आये। ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले इस तरह की पारी खेलकर जुरेल ने खुद को नंबर 3 के लिए एक गंभीर दावेदार के रूप में पेश किया है। इंग्लैंड दौरे के बाद से भारत ने इस स्थान पर करुण नायर और साई सुदर्शन को आज़माया, लेकिन करुण अब टीम में नहीं हैं और सुदर्शन अभी तक उस स्थान को अपना नहीं बना पाए है। जुरेल के पास तकनीक भी है, मानसिक मजबूती भी, और टेस्ट स्तर पर सीमित मौकों में उन्होंने निराश नहीं किया है। उनकी मौजूदगी का मतलब यह भी हो सकता है कि जरूरत पड़ने पर विेकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 10 नवंबर 2025