इन्दौर (ईएमएस)मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, इंदौर जिला इकाई द्वारा पत्रकारों की वर्षों से लंबित मांगों,समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय इंदौर पर आज दोपहर ज्ञापन सौंपा गया। पत्रकार संघ की ओर से इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर रोशन राय को यह ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों की विभिन्न ज्वलंत मांगों के समाधान की अपील की गई। ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ( इंदौर जिला इकाई) बृजेश जोशी ने किया । प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिला इकाई इंदौर के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, महासचिव कमलेश्वर सिंह सिसोदिया एवं संभागीय अध्यक्ष आलोक अकेला ने किया। इस अवसर पर अनेक पत्रकार उपस्थित रहे जिन्होंने पत्रकारों की कार्य परिस्थितियों में सुधार एवं सुविधाओं की मांगें रखी जो कि इस प्रकार हैं। 1) पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए। 2) भोपाल के मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन की भूमि जिसे कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने छीन लिया था पत्रकारों को वापस की जाय। 3) पत्रकार पेंशन योजना श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता होने की शर्त हटाई जाएं और उसे आजीवन देने का नियम बनाया जाय। 4) मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाय 5) राज्य के पत्रकारों को टोल टेक्स से मुक्त करने की नियत से हमारे संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रका संघ के सदस्यता कार्ड को मान्यता प्रदान की जाय। साथ ही प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के टोलनाकों पर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल फी सुविधा प्रदान की जाय। 6) पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क करके सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुँचाने की योजना घोषित की जाए । मुख्यमंत्री के नाम दिए गए स्मरण पत्र को लेने के बाद अपर कलेक्टर रोशन राय ने मांगों के समाधान के लिए आश्वस्तता प्रदान की। पत्रकारों की हितों की मांगों से जुड़ी इस रैली में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष आलोक अकेला, महासचिव इंदौर जिला इकाई कमलेश्वर सिंह सिसोदिया,सचिव राजेंद्र गुप्ता, सचिव नीलेश गुप्ता ,संयुक्त सचिव विनोद शर्मा,उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला,विद्युत पाठक, मंगल सिंह ठाकुर,अशोक चौहान ,राजू वर्मा , निर्लेश तिवारी ,हितेश परिहार , खन्नू विश्मकर्मा ,श्री राम कर्मा, बी के उपाध्याय ,रितेश अग्रवाल ,अशोक शिंदे,अनिल कौशल, वीरेंद्र चंदेवा,सार्थक शर्मा ,गोपाल जोशी आदि उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 12 नवंबर 2025