क्षेत्रीय
14-Nov-2025
...


- पहले 3 लाख का मखाना किया चोरी, फिर पुलिस से बचने के लिये लगा दी थी आग - आरोपी का साथ देने वाली महिला भी गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना पुलिस ने करीब 1 महीने पहले इलाके में ड्राई फ्रुट्स के गोदाम में आग लगने की घटना में चौकांने वाला खुलासा किया है। करीब दो करोड के मखाने से भरी गोदाम में जानबूझकर आग लगाई गई थी, इतना ही नहीं आग लगाने से पहले यहॉ रखा लाखो लाखो का मखाना चोरी किया गया था। चोरी के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिये वहॉ आग लगा दी थी। वारदात का मास्टरमांइड कोई और नहीं बल्कि कारोबारी का पूर्व कर्मचारी निकला। मामले में एक महिला ने भी उसकी मदद की थी, जॉच के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर चोरी किया गया लाखो रुपये कीमत का मखाना जप्त किया है। * यह था मामला जानकारी के अनुसार फार्चून कस्तूरी होशंगाबाद रोड जाट खेडी, मिसरोद में रहने वाले आशीष रंजन कुमार पिता कृष्ण कुमार (41) ड्राइ फूट्स कारोबारी है। करोंद स्थित कृषि उपज मंडी में उन्होनें करीब छह महीने पहले ही बनाया था। इन दिनो दीपावली और ठंड के मौसम में ड्राइ फूट्स की डिमांड अधिक रहने के चलते उन्होनें गोडाउन में सूखे मेवे का स्टॉक रखा हुआ था। इस स्टॉक में अधिकतर मखाने रखे थे। बीती 15 अक्टूबर बुधवार सुबह करीब 8 बजे मंडी में बने व्यापारी आशीष सिंह के गोडाउन से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। सूचना मिलने पर आसपास के फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचीं दमकलों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोडाउन में रखा लाखो रुपये का मखाना जल चुका था। * छानबीन में हाथ लगे अहम सुराग फरियादी ने अपनी शिकायत में संदेह जताया की उसके गोडाउन में जानबूझकर आग लगाई गई है। वहीं आग लगने के कारणो की जॉच के दौरान पुलिस को भी अनहोनी की आंशका हुई। जॉच करने वाली पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक मुंह पर कपडा बांधे नजर आया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज, टावर लोकेशन, सीडीआर की पड़ताल कर फरियादी कारोबारी के पूर्व कर्मचारी दीपक सिलावट पिता धन सिंह (34) निवासी, ग्राम खामखेडा थाना ईंटखेडी को पकड़कर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की। आरोपी ने खुलासा किया उसने की मुंह पर कपडा बांधकर गोडाऊन का ताला खोलकर पहले 30 मखाने से भरी बोरी बोरियां की और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिये पास ही स्थित दूसरे गोडाऊन मे रखे मखाने की बोरियो मे आग लगाकर भाग गया था। इस आगजनी में फरियादी का करीब दो करोड का माल जल गया था। आरोपी ने यह भी बतायसा की वारदात में उसकी मदद संगीता राठौर पति मोहन राठौर (40) निवासी, शिवनगर फैस-03 थाना छोला मंदिर ने की थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर चोरी किये गये करीब 2 लाख 80 हजार कीमत का 30 बोरी मखाना और गोदाम की चाबीया जप्त कर ली। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार शातिर आरोपी दीपक के खिलाफ पूर्व मे भी नकबजनी एवं मारपीट के मामले दर्ज है । जुनेद / 14 नवंबर