कोरबा (ईएमएस) कोरबा पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोबाइल लूट और मोटरसाइकिल चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा कर तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। इस संयुक्त अभियान में साइबर सेल कोरबा, थाना सिविल लाइन रामपुर, थाना कोतवाली, चौकी सीएसईबी तथा चौकी मानिकपुर की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस के अनुसार लगातार बढ़ रहे सड़क लूट की घटनाओं पर नियंत्रण और अपराधियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण तथा मुखबिरों की सूचना का प्रभावी उपयोग किया गया। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा से मोबाइल लूट की शिकायत पर पुलिस ने एक कथित आरोपी निवासी बरीडीह, थाना उरगा को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त कथित आरोपी को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पकड़ा गया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। दूसरे मामले में थाना सिविल लाइन रामपुर क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल छीनने वाले कथित आरोपी की पहचान निवासी इंदरगढ़पारा, कोरबा के रूप में की गई। घटना 10 नवंबर को हुई थी। तकनीकी विश्लेषण और फुटेज की मदद से पुलिस ने न केवल कथित आरोपी को पकड़ा, बल्कि लूटा गया मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए। तीसरे मामले में मानिकपुर क्षेत्र में पैदल जा रही महिला से मोबाइल लूटने की घटना का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो कथित आरोपियों निवासी बरीडीह मोहनपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों कथित आरोपी मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे, लेकिन पुलिस की लगातार निगरानी और तकनीकी टीम की मेहनत से दोनों को पकड़ा गया। संयुक्त पुलिस टीम ने तीनों मामलों में घटनास्थल से प्राप्त फुटेज की गहन जांच, टेक्निकल ट्रैकिंग और मुखबिर सूचना के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। पुलिस ने सभी मामलों में प्रयुक्त वाहन और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। कोरबा जिला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल उपयोग के दौरान सतर्क रहें, अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क कर लॉक करें और संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल जानकारी डायल 112 या नजदीकी थाने को दें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों की छोटी सी जानकारी भी किसी बड़ी वारदात को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। 12 नवंबर / मित्तल