क्षेत्रीय
12-Nov-2025
...


* यातायात पुलिस की अनुशंसा के बाद डीएमएफ से सड़क सुरक्षा के लिए शुरू की गई कवायद कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर की प्रमुख सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों को अब अपनी आदत बदलते हुए कई जगहों पर वाहन धीमी करनी होगी, क्योंकि दुर्घटनाजन्य स्थल पर प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की शहर के कई प्रमुख सड़कों पर लोगों की आवाजाही अधिक होने से यातायात का दबाव अनवरत बना रहता है। इस दौरान कई चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए गुजरते हैं, जिसकी वजह से अक्सर सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में कई लोग घायल हो जाते हैं या फिर लोगों की जान भी चली जाती है। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने ऐसे मागों व स्थल को चिन्हित कर सुरक्षात्मक उपाय करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उक्त प्रस्ताव पर चर्चा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही थी। तत्पश्चात प्रशासन ने डीएमएफ से सड़क सुरक्षा के उपाय के लिए मंजूरी दी। इसके तहत अब जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई-कोसाबाड़ी, रजगामार रोड, मिशन रोड, वीआईपी रोड सहित कई अन्य प्रमुख सड़क पर भीड़भाड़ वाले व दुर्घटनाजन्य स्थल पर प्लास्टिक से बने स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। जहां-जहां ब्रेकर लग चुके हैं, उन स्थानों पर अब वाहनों की रफ्तार धीमी होने लगी है। प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर को मुख्य मागों पर वहां लगाया जा रहा है, जहां पहले दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे स्थानों में ज्यादातर जगह क्रॉसिंग वाले तिराहे-चौक और अंधे मोड़ हैं। ऐसे में तेज रफ्तार में गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर उक्त स्थानों पर अंकुश लगेगा और हादसे कम होंगे। अब तक शहर में वीआईपी रोड व सीतामणी क्षेत्र में ही प्रमुख सड़क पर ब्रेकर लगे थे, अब सभी क्षेत्र में ब्रेकर लग रहे हैं। * कलेक्टोरेट और न्यायालय के पास लगाए जा रहे स्पीड ब्रेकर कोरबा जिला मुख्यालय के आईटीआई-कोसाबाड़ी मार्ग के किनारे कलेक्टोरेट, जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर निगम साकेत भवन, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सहित अन्य शासकीय कार्यालय, सिविल लाइन थाना, सायबर सेल, महिला सेल है। इस कारण प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक लोगों की आवाजाही व भीड़भाड़ मार्ग पर लगा रहता है। इस कारण साकेत भवन के पास से कलेक्टोरेट तक कई जगह प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगाया जा रहा हैं। * रजगामार रोड पर रुके सड़क हादसे कोसाबाड़ी से रिसदी जाने वाले मार्ग के किनारे मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कॉलेज सहित कई वाहन एजेंसी, एफसीआई गोदाम व अन्य शैक्षणिक संस्थान, हॉस्टल होने के अलावा इंडस्ट्रियल एरिया होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है। इस कारण इस मार्ग पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने सहित कई स्थानों पर वाहनों की टक्कर से लोगों की मृत्यु भी हुई हैं। अब प्लास्टिक स्पीड ब्रेकर लगने से वाहन की रफ्तार कम होने के कारण उक्त मार्ग पर सड़क हादसे कम हुए हैं।