कांकेर(ईएमएस)। शहर के सेन चौक के पास स्थित तालाब के सामने दोपहर बिजली पोल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अचानक निकली चिंगारियों के बाद पोल में लगे केबल तारों ने आग पकड़ ली, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना दोपहर करीब 3:15 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोल से पहले हल्की चिंगारियां निकलीं जो कुछ ही देर में आग की लपटों में बदल गईं। केबल तारों में आग लगने से धुआं उठने लगा और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी। सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के दुकानदारों को बिजली उपकरण बंद करने की हिदायत दी गई। तत्पश्चात सिविल लाइन फीडर की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई, जिससे कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। विद्युत उपसंभाग कांकेर के कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार ओटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी पक्षी के पोल से टकराने के कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। उन्होंने कहा कि आग नेट केबल तार में फैल गई थी, जिसे विभागीय कर्मचारियों ने तत्परता से बुझा दिया। सुधार कार्य के बाद विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई।