जमुई (ईएमएस)। बिहार के जमुई जिले के बरहट प्रखंड स्थित मलयपुर पुलिस लाइन में गुरुवार सुबह अचानक हुए हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां सीमेंट से बनी पानी की टंकी अचानक फटकर ढह गई, जिसके मलबे की चपेट में आने से दो सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मनीष कुमार (33) और कामेश्वर प्रसाद (55) के रूप में हुई है, जो पुलिस लाइन में ही तैनात हैं। हादसे के तुरंत बाद साथियों और स्थानीय पुलिस ने दोनों जवानों को मलबे से बाहर निकाला। पहले उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में रेफर किया गया। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बारे में जवानों के साथियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस लाइन में पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। समस्या का पता लगाने के लिए दोनों जवान सुबह टंकी के ऊपर चढ़े थे। जांच के दौरान टंकी अचानक तेज आवाज के साथ फट गई, और उसकी भारी कंक्रीट दीवार नीचे गिर पड़ी। गिरते मलबे ने दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने राहत अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि टंकी काफी पुरानी थी और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई थी। पुलिस विभाग अब टंकी के ढहने के कारणों की जांच कर रहा है। साथ ही पूरे परिसर में मौजूद अन्य संरचनाओं की भी तकनीकी जांच कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि ऐसे हादसों को भविष्य में टाला जा सके। जवानों के घायल होने की खबर फैलते ही पुलिस लाइन और जिला पुलिस प्रशासन में चिंता की लहर दौड़ गई है। अधिकारी लगातार अस्पताल में संपर्क कर जवानों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।