::बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की वीडियो और पोस्ट का मामला:: इन्दौर (ईएमएस) पुलिस से भागने के दौरान विगत दिनों इन्दौर में बदमाश सलमान लाला की बरसाती तालाब में डूबकर हुई मौत के बाद उसकी समर्थन में भड़काऊ वीडियो बनाने वाला एक्टर एजाज खान कल अपने खिलाफ जारी नोटिस के जवाब में इंदौर क्राइम ब्रांच में पेश हुआ जहां पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसका मोबाइल जब्त किया और उसका नोटिस तलब करवा वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उसे छोड़ा। बता दें कि एक्टर एजाज़ खान ने बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद अपने सोशल अकाउंट पर उसके समर्थन में एक विडियो पोस्ट किया था जिसे पुलिस ने भड़काऊ मान उसे नोटिस जारी किया था इस मामले में क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया था इसके बाद वह अपने वकील के साथ कल इंदौर आया और इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से मिला और उसने अपने कृत्य को लेकर माफी भी मांगी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने एजाज खान का मोबाइल जब्त कर मामले में उसके बयान भी दर्ज किए हैं। बता दें कि बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थन में एक्टर एजाज खान ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि - मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया। बदमाश सलमान लाला की मौत के बाद एजाज खान की इस पोस्ट पर उसके खिलाफ घटना को सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। एजाज खान ने एक वीडियो में भी सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया। जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे।