- पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया इन्दौर (ईएमएस) एक नवजात की मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल पर इलाज के नाम पर ज्यादा राशि वसूली करने और लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा किया। मामला इन्दौर के पलासिया स्थित कोरल अस्पताल का है। हंगामे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस से परिजन ने कहा कि डॉक्टरों ने उनसे झूठ बोला। उसकी मौत यहीं हो गई थी। इलाज के नाम पर भी ज्यादा राशि वसूली गई। उन्होंने नवजात की मौत की जांच की मांग की है । मामले में एसीपी विनोद दीक्षित के अनुसार नवजात के शव का एमवाय में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला महू निवासी श्रद्धा पति मोनू कौशल का जिसे गर्भावस्था में हार्ट बीट बढ़ने के बाद पहले महू के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरा बता सातवें माह में ही डिलीवरी कराने की सलाह दी। इस पर परिवार की सहमति के बाद डिलीवरी कराई गई और नवजात की प्री-मेच्युअर होने के चलते कमजोर होने पर उसे न्यू पलासिया स्थित कोरल हॉस्पिटल में एनआईसीयू में एडमिट किया गया। मामले में बताया जा रहा है कि तीन दिनों से नवजात की हालत और खराब हो गई तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे एमवाय अस्पताल रैफर करने की सलाह दी। जब परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए तो वहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साये परिजन नवजात को शव लेकर कोरल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा मचा दिया। फिलहाल पुलिस ने उन्हें समझा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।