इन्दौर (ईएमएस) साइबर ठगोरो ने आनलाइन एप के माध्यम से शेयर मार्केट में मुनाफा दिखाकर एक व्यक्ति से 20 लाख 10 हजार 840 रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम। ठगोरो ने उसे जिस डेक्स नामक एप की लिंक भेज रजिस्ट्रेशन कराया था वो एप कोई ट्रेडिंग ही नहीं करता है। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के बैंक खातों को फ्रीज करने के साथ उनकी बैंकिंग एवं तकनीकी जानकारी निकाल उनकी तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच को दर्ज अपनी शिकायत में फरियादी ने बताया था कि 28 अगस्त को कुछ अज्ञात मोबाइल नंबरों से अनामिका व नितेश नामक काॅलर ने कॉल कर वॉट्सऐप के माध्यम से डेक्स एप्लिकेशन का लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन करने का बताने के बाद ट्रेडिंग के द्वारा ज्यादा प्रॉफिट मिलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस लिंक के माध्यम से पैसा लेकर उसमें यूएसडीटी का क्रेडिट दिखाकर ट्रेडिंग कराई जाती थी और अच्छा मुनाफा मिलने का झांसा देकर हर दिन कमीशन के तौर पर पैसा जमा करवाया जाता था। फरियादी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने इन लोगों पर भरोसा कर 11 सितंबर से 22 सितंबर तक इनके द्वारा भेजे गए बैंक खाते नंबर और UPI में कुल 20 लाख 10 हजार 840 रुपए ट्रेडिंग के नाम पर जमा कराए । जमा किए गए रुपयों का मुनाफा मांगा तो उन्होंने पहले कमीशन के तौर पर एक्स्ट्रा पैसा जमा करने की मांग की। इस पर फरियादी ने जानकारी निकाली तो उसे पता चला कि डेक्स नामक कोई एप ट्रेडिंग नहीं करता है। तब उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराई।