* कोरबा नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत रहीं मुख्य अतिथि कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ी संस्कृति, माटी की महक और स्थानीय प्रतिभा को समर्पित बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म “माटी” का प्रमोशनल कार्यक्रम 14 नवंबर दोपहर 3 बजे चित्रा टॉकीज में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समाजसेवी, युवा और फिल्म प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। उनके आगमन से कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया। महापौर श्रीमती राजपूत ने कहा की “छत्तीसगढ़ी सिनेमा हमारी विरासत, हमारी भाषा और हमारी अस्मिता को जीवित रखता है। ‘माटी’ जैसी फिल्मों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने और गर्व महसूस करने का अवसर मिलता है। कोरबा के लोगों का फिल्म के प्रति यह उत्साह बताता है कि यहां की जनता कला और संस्कृति से गहरा जुड़ाव रखती है।” फिल्म “माटी” के निर्देशक एवं कलाकारों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की धरती, गांवों की जीवनशैली, संघर्ष और सम्मान से जुड़ी एक सशक्त कहानी प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम में ट्रेलर और गीतों की विशेष झलक भी दिखाई गई, जिसे दर्शकों ने तालियों के साथ सराहा। प्रमोशन कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे, जिसने पूरे माहौल को उत्साह, जोश और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के गर्व से भर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजकों और स्थानीय कलाकारों की भूमिका उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का समापन महापौर संजू देवी राजपूत द्वारा फिल्म टीम को शुभकामनाएँ देने और स्थानीय कला को बढ़ावा देने के आह्वान के साथ हुआ।