राष्ट्रीय
15-Nov-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी सीएम से मुलाकात के लिए पहुंचे। सुबह से ही पूर्व मंत्री एवं फुलवारी शरीफ से नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक सहित कई नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि नई सरकार गठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो रही है। एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल कर 200 सीटों का आंकड़ा पार किया। वहीं, महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछा लहराते हुए पहुंचे थे और फिर एक बार एनडीए सरकार’ के नारे गूंजे। फ्रेंडली फाइट और आंतरिक गुटबाजी से महागठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राजद 25 सीटों पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिलीं। हार के बाद राजद-कांग्रेस ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर हार का ठीकरा फोड़ा। राहुल गांधी ने कहा, चुनाव शुरू से निष्पक्ष नहीं था। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआईआर के जरिए खेल का आरोप लगाया।बिहार हार से कांग्रेस में बवाल मच गया। नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह बोले, टिकट वितरण में देरी से यह हश्र हुआ। दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा, जमीनी हकीकत से दूर नेतृत्व हार का जिम्मेदार है। मुसलमानों को टिश्यू पेपर समझने वालों को सबक एआईएमआईएम ने बिहार में अपना प्रभाव बरकरार रखा। पार्टी ने 5 सीटों पर विजय हासिल की। किशनगंज से जीते प्रत्याशी पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बहादुरगंज से एआईएमआईएम विजेता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। कहा, मुसलमानों को टिशू पेपर समझने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। वीरेंद्र/ईएमएस/15नवंबर2025 -----------------------------------