राष्ट्रीय
15-Nov-2025
...


सीमांचल के विकास के लिए बिहार सरकार के साथ सहयोग करेगी नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत इतनी प्रंचड हैं कि महागठबंधन सरकार बनाने के आंकड़ों के आसपास भी नहीं दिखाती है। वहीं एनडीए की इस सुनामी में भी एआईएमआईएम ने 5 सीटों पर परचम लहरा दिया है। बिहार चुनाव में विपक्ष के अप्रत्याशित नतीजों को लेकर एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। चुनाव नतीजों पर ओवैसी ने कहा कि विपक्ष को सोचना चाहिए कि आखिर वे क्यों बीजेपी को नहीं रोक पा रहे हैं? समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार का कारण एसआईआर बताया है। इस पर ओवैसी ने कहा, कब तक आप एसआईआर-ईवीएम पर बकवास बात करते रहने वाले है। ओवैसी ने विरोधी दलों को सलाह देकर कहा कि एसआईआर-ईवीएम को छोड़कर ये देखना चाहिए कि कमजोरी कहां है? अगर आप ये सोचते हैं कि हम राजा हैं और वोटर हमारी प्रजा है, तब वहां जमाना अब चला गया है, जनता आपको वोट नहीं देगी। बिहार में पार्टी के पांच सीटों पर मिली जीत पर ओवैसी ने कहा, हमारी पार्टी बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का स्वागत करती है। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देकर अपनी शुभकामनाएं देते हैं। प्रेसवार्ता को संबोधित कर एआईएमआईएम ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी सीमांचल के विकास के लिए बिहार सरकार के साथ सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सीमांचल में प्रगति लाने, बाल मृत्यु दर को कम करने और महिलाओं व बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल, पुल और उद्योग बनाने पर होगा। हम इस प्रयास में अपना पूरा सहयोग देने वाले है। ओवैसी ने कहा कि 2022 में चार विधायकों को लालच देकर प्रतिद्वंद्वियों द्वारा विभाजन की साजिश रचने के बावजूद, हमारी पार्टी ने सीमांचल नहीं छोड़ा और घोषणा की कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेगी। अपनी पार्टी के पांच विधायकों को चुनने के लिए सीमांचल के मतदाताओं को धन्यवाद देकर, ओवैसी ने कहा कि यह परिणाम देश भर के अल्पसंख्यकों को एक संदेश देगा। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज से फिर अपील करता हूं कि वे दूसरों के लिए सिर्फ वोटर न बनें, बल्कि नागरिक होने के नाते अपने अधिकार पाने के लिए नागरिक बनें। आशीष दुबे / 15 नवबंर 2025