राष्ट्रीय
15-Nov-2025
...


पार्टी व गठबंधन नेताओं को घेरने वाले सिंह पर पार्टी ने साध रखी थी चुप्पी नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के अगले ही दिन बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निकाल दिया। उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। आरा से बीजेपी के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके आरके सिंह बीते लंबे समय से पार्टी में सक्रिय नहीं थे। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते यह कार्रवाई की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरके सिंह ने बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सम्राट चौधरी को तारापुर से वोट नहीं देने की अपील भी की थी। आरके सिंह ने एनडीए द्वारा अनंत सिंह, विभा देवी समेत दागदार नेताओं को टिकट देने पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा शाहाबाद क्षेत्र में पीएम मोदी समेत बीजेपी की चुनावी रैलियों में आरके सिंह नजर नहीं आए। हालांकि, चुनाव में अपनी ही पार्टी और गठबंधन के नेताओं को घेरने वाले आरके सिंह पर बीजेपी ने चुप्पी साधे रखी। चुनाव में उनपर कोई ऐक्शन नहीं लिया। जैसे ही चुनाव परिणाम आया पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। फरवरी 2025 में आरके सिंह ने भोजपुर में एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने पैसा देकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़वाया था। उस चुनाव में काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की हार हुई। वहीं, आरा से अपनी हार की वजह भी आरके सिंह ने बीजेपी के ही अंदर के नेताओं की साजिश बताया था। सिराज/ईएमएस 15नवंबर25 ----------------------------------