खेल व स्पोर्ट्स सामान का निर्यात 8.9 फीसदी बढ़कर 302.6 मिलियन डॉलर पहुंचा मुंबई (ईएमएस)। वित्त वर्ष की शुरुआत में भारतीय खिलौना निर्यातकों के लिए माहौल सकारात्मक रहा। अप्रैल से अगस्त तक उत्सव, कार्निवल और मनोरंजन वाले खिलौनों का निर्यात 4 फीसदी बढ़कर 101.9 मिलियन डॉलर और कुल खिलौने, खेल व स्पोर्ट्स सामान का निर्यात 8.9 फीसदी बढ़कर 302.6 मिलियन डॉलर पहुंच गया। अमेरिका इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिकी खरीदारों की एडवांस खरीदारी ने अप्रैल-अगस्त तक निर्यात को मजबूती दी। फनस्कूल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी त्योहारों के लिए शिपमेंट अप्रैल से शुरू होते हैं। 1 अगस्त से भारत पर अमेरिकी ड्यूटी 25 फीसदी और 27 अगस्त से 50 फीसदी कर दी गई। यह कदम भारत के रूसी क्रूड खरीदने से जुड़ा था। इसके बाद नए ऑर्डर अचानक कम हो गए और अमेरिकी खरीदार अब अन्य देशों की ओर रुख कर रहे हैं। टैरिफ के बढ़ने से भारतीय निर्यातक कीमतें घटाने और पैकेजिंग साधारण करने पर मजबूर हो गए। कई खिलौनों का आकार छोटा किया गया और फीचर्स कम कर दिए गए। दिल्ली के एक निर्यातक का कहना है कि कस्टमर अधिक डिस्काउंट मांग रहे हैं, वरना व्यवसाय वियतनाम जैसी जगहों पर चला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर के त्योहार सीजन में साइकिल और अन्य खिलौनों की बुकिंग इस बार आधी रह गई है। सतीश मोरे/16नवंबर