सितंबर में आयात 13.54 प्रतिशत बढ़कर 2.20 करोड़ टन के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। सितंबर 2025 में भारत का कोयला आयात 13.54 प्रतिशत बढ़कर 2.20 करोड़ टन पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 1.94 करोड़ टन था। गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.39 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल के 1.32 करोड़ टन से थोड़ा अधिक है। इस्पात क्षेत्र के लिए आवश्यक कोकिंग कोयले का आयात 33.9 लाख टन से बढ़कर 45 लाख टन हो गया। एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर, 2025 में गैर-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 8.60 करोड़ टन और कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 3.15 करोड़ टन रहा। एमजंक्शन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार त्योहारों के मौसम में खरीदारों की बढ़ी हुई मांग और सर्दियों में इस्पात मिलों की पुनः भंडारण आवश्यकता आयात वृद्धि का मुख्य कारण है। क्षेत्रीय विशेषज्ञों का मानना है कि इस्पात और औद्योगिक कोयले की मजबूत मांग बिजली क्षेत्र में मौसमी कमजोरी को संतुलित करेगी। भारत घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ा रहा है, लेकिन उच्च-श्रेणी के तापीय और कोकिंग कोयले की कमी के कारण आयात आवश्यक बना हुआ है। सतीश मोरे/16नवंबर ---