अंतर्राष्ट्रीय
16-Nov-2025
...


वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन में तालिबानी सजा देने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। साउथ कैरोलाइना के फायरिंग स्क्वाड चेंबर में 44 वर्षीय स्टीफन ब्रायंट को मौत की सजा दी गई। साउथ कैरोलाइना में यह इस साल फायरिंग स्क्वाड से दी गई तीसरी मौत की सजा थी। 2004 में विलार्ड ‘टीजे’ टीटजेन की हत्या के मामले में सजा पाए ब्रायंट ने दो और हत्याओं की भी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। ब्रायंट ने दो और हत्याओं का भी गुनाह कबूला था। उनके वकील का कहना था कि जज को कभी यह जानने का मौका ही नहीं दिया गया कि ब्रायंट के दिमाग को गर्भावस्था के दौरान उनकी मां की शराब और ड्रग्स की लत ने कितना नुकसान पहुंचाया था। लेकिन राज्य की सुप्रीम कोर्ट ने इस हफ्ते फांसी रोकने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रायंट ने कोई अंतिम बयान नहीं दिया। उन्होंने बस 10 गवाहों की तरफ देखा। इसके बाद उनके सिर पर हुड डाल दिया गया। तीन जेल कर्मचारियों के हाथों में असली गोलियां भरी राइफलें थीं। सारी तैयारी पूरी होने के करीब 55 सेकंड बाद गोलियां चलाई गईं। ब्रायंट ने कोई आवाज नहीं निकाली। उनके दिल के हिस्से पर लगाए गए लाल निशान के आगे की तरफ उड़ने से पता चला कि गोलियां सीधे वहीं लगी थीं। कुछ गहरी उथली सांसों और आखिरी झटके के बाद डॉक्टर ने शाम 6:05 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन पीड़ित परिवारों के सदस्य भी वहां मौजूद थे, जो एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े थे। ब्रायंट ने अंतिम भोजन में स्पाइसी मिक्स्ड सी-फूड स्टिर फ्राई, फ्राइड फिश विद राइस, एग रोल्स, स्टफ्ड श्रिम्प, दो कैंडी बार और जर्मन चॉकलेट केक मांगा। वकील बो किंग के अनुसार ब्रायंट बचपन से एक जेनेटिक डिसऑर्डर, अत्यधिक प्रताड़ना और मां की शराब की लत से हुए स्थायी दिमागी नुकसान से जूझता रहा। 13 साल के बाद मौत की सजा साउथ कैरोलाइना में पिछले साल ही 13 साल के अंतराल के बाद मौत के सजा की शुरुआत हुई थी। यह ब्रेक इसलिए पड़ा क्योंकि राज्य को लीथल इंजेक्शन की दवाएं नहीं मिल पा रही थीं। उस समय से अब तक 14 महीनों में 7 मौत की सजाएं दी जा चुकी हैं। मार्च में पहली बार आधुनिक फायरिंग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया था। मानवाधिकार समूह इसे ‘बर्बर तरीका’ बताते हैं। राज्य के रिपब्लिकन गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने ब्रायंट को माफी देने से इनकार कर दिया। वीरेंद्र/ईएमएस/16नवंबर2025 -----------------------------------