अंतर्राष्ट्रीय
16-Nov-2025
...


-राष्ट्रपति ने कहा सनकी और गद्दार वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में मानी जाने वाली मजबूत ट्रंप समर्थक कांग्रेसवुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच इन दिनों तीखा टकराव देखने को मिला है। लंबे समय तक ट्रंप की कट्टर सहयोगी रहीं ग्रीन अब सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ सवाल उठा रही हैं, जिससे रिपब्लिकन खेमे में हलचल बढ़ गई है। ट्रंप ने भी उन्हें सनकी बताया और गद्दार तक कह दिया है। मार्जोरी टेलर ग्रीन ने हाल में सवाल किया था, कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप अब भी अमेरिका फर्स्ट एजेंडा के प्रति उतने ही प्रतिबद्ध हैं जितने कि पहले हुआ करते थे। इसके साथ ही उन्होंने एपस्टीन फ़ाइलों के प्रबंधन को लेकर भी ट्रंप पर सवाल उठाते हुए उनकी आलोचना की। यह मामला उस समय और गरमा गया जबकि अमेरिकी सदन इस बात पर विचार कर रहा है कि इन विवादित फ़ाइलों को सार्वजनिक किया जाए या नहीं। ग्रीन पर आगबबूला हुए ट्रंप ग्रीन की आलोचना पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ग्रीन को ‘सनकी’ बताया और कहा कि वह बस शिकायत करती रहती हैं। इसके अगले ही दिन ट्रंप ने अपने हमले को और तेज करते हुए ग्रीन को ‘गद्दार’ तक कह दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि ग्रीन उनके खिलाफ तब हुईं जब उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें अपने राज्य जॉर्जिया में गवर्नर या सीनेटर पद के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। ट्रंप ने यह तक कह दिया कि अगले साल होने वाले मिडटर्म चुनावों में वह ग्रीन के किसी भी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करेंगे, चाहे वह कोई भी हो। उनके इस बयान से यह साफ हो गया कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद अब खुलकर राजनीतिक संघर्ष का रूप ले चुके हैं। मार्जोरी टेलर ग्रीन रिपब्लिकन पार्टी की सबसे ऊंची आवाज़ों में शामिल हैं और ट्रंप की नीतियों के समर्थन के लिए देशभर में जानी जाती रही हैं। लेकिन एपस्टीन फ़ाइलों और “अमेरिका फर्स्ट” एजेंडा पर उठे सवालों ने इस रिश्ते में बड़ी दरार डाल दी है। रिपब्लिकन पार्टी की आंतरिक राजनीति में यह विवाद आने वाले चुनावों से ठीक पहले नया मोड़ लेकर आया है और पार्टी के भीतर खेमेबंदी तेज होती दिख रही है। हिदायत/ईएमएस 16नवंबर25